कर्नाटक में भारी बारिश का कहर अभी भी जारी है। बारिश के कारण एक मंगलवार को राजधानी बेंगलुरु के पूर्वी इलाके में स्थित एक 7 मंजिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मलबे के अंदर 21 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया। वहीं, 3 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं
बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी- डिप्टी सीएम
बताया जा रहा है की यह 7 मंजिला इमारत अवैध भी थी। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए टीमें लगातार जुटी हुई हैं। बचाव टीमें लोगों को तलाशने के लिए डॉग स्वॉड की मदद भी ले रही हैं। वहीं कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे की सूचना के बाद कल रात को मौके पर पहुंचे और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कि गैर-कानूनी तरीके से बिल्डिंग बनाई जा रही थी और किसी सूरत में इसमें शामिल आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।
भारी बारिश के कारण गिरी इमारत
भारी बारिश के कारण यह इमारत ढह गई। गौरतलब है कि कर्नाटक में बीते कुछ दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावें चलाई जा रही हैं। कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।