कनाडा में एक पंजाबी युवक की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। मृतक युवक की पहचान 27 साल के बलप्रीत के रूप में हुई है। बलप्रीत कपूरथला का रहने वाला था।
परिवार में छाया मातम
पिता जसविंदर सिंह ने भरे मन से कहा कि उनकी बहू स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी और वहां सेटल होने के बाद उसने बेटे को कनाडा बुला लिया। लेकिन बीती रात अचानक उसकी मौत हो गई है। यह दुखद खबर सुनने के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया।
वहीं इससे 3, 4 दिन पहले कनाडा में एक युवक की मौत हो गई थी। युवक दो महीने पहले कनाडा गया था। मृतक युवक का नाम मनजोत सिंह था, जो 25 साल का था और शहीद भगत सिंह नगर जिले के बहराम कस्बे के पास कट्टा गांव का रहने वाला था।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मनजोत का शव एक पार्क के पास मिला और आशंका है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मनजोत सिंह के गांव में शोक की लहर फैल गई।
वर्क परमिट पर गया था कनाडा
जानकारी देते हुए गांव के नौजवान गुरतीर्थ सिंह ने बताया कि मनजोत सिंह की तीन बहनें और एक छोटा भाई है। मनजोत करीब दो महीने पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया था, जबकि उसकी एक बहन टोरंटो में रहती है और उसका छोटा भाई गांव में अपने पिता के साथ खेती का काम करता है।
कनाडा पुलिस जांच में शामिल हुई
परिवार के मुताबिक, उनकी बेटी ने उन्हें कनाडा से बताया कि मनजोत घर के बाहर पार्क में टहलने गया था, जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और कनाडाई पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद कैनेडियन पुलिस को पार्क के पास एक शव मिला, उन्होंने पहचान के लिए उसकी बहन को बुलाया तो मृत युवक उसका भाई मनजोत निकला। मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। कनाडाई पुलिस मौत के सही कारण की जांच कर रही है।
22 जुलाई - बटाला की रहने वाली लखविंदर कौर की सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। बैंप्टन के नजदीक यह हादसा हुआ था। उसके साथ भी दो अन्य लड़कियों की मौत हुई थी।
27 जुलाई - एक भयानक सड़क हादसे में 3 पंजाबियों की मौत हो गई थी। तीनों कनाडा में पढ़ाई करने गए थे। मृतकों में एक भाई-बहन भी शामिल थे। मौत की खबर मिलते परिवार को बड़ा सदमा लगा। वहीं, गांव मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।