जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बॉलीवुड एक्ट्रैस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए। वहीं उनकी फिल्म इमरजैंसी पर अगर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) परमिशन नहीं देती है तो वह नहीं चलने दी जाएगी।
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की सांझ नहीं टूटनी चाहिए
सांसद चन्नी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की पुरानी सांझ है और इसे बनाकर रखना चाहिए। आपसी सांझ न कभी टूटी है और न ही इसे टूटने दिया जाना चाहिए। इसे बरकरार रखना है और कोई भी ताकत इसे तोड़ने की कोशिश करेगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सिमरनजीत मान की तरह गुस्सा करना ठीक नहीं
चन्नी ने आगे कहा कि देश की आजादी के बाद पंजाब का इतिहास है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई प्यार से रहे हैं। आज तक यहां दंगा फसाद की कोई घटना नहीं हुई है। कंगना रनौत को ज्यादा सीरियस लेने की कोई जरूरत नहीं है। कंगना पर दिए सिमरनजीत सिंह मान पर कहा कि उनकी तरह गुस्सा नहीं करना चाहिए।
SGPC से परमिशन लेकर सिख इतिहास दिखाएं
इमरजैंसी फिल्म में सिखों पर दिखाए गए दृश्यों पर चन्नी ने कहा कि कहीं भी अगर सिख इतिहास को लेकर फिल्म बनाई जाती है तो उसे SGPC को दिखाकर उनसे परमिशन जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि SGPC सिखों की सबसे बड़ी संस्था है और उनसे सिख इतिहास को लेकर परमिशन लेना जरूरी है।