ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्ट्रैस और भाजपा सांसद कंगना रणावत ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। कंगना ने कहा कि हिमाचल में ड्रग्स की स्थिति इतनी गंभीर है कि अगर इस पर कोई एक्शन न लिया गया तो जैसे पंजाब के कुछ गांव में विधवा महिलाएं हैं, वैसे हालात बन जाएंगे।
कंगना ने आगे कहा कि हिमाचल के बच्चे भोले होते हैं, उन्हें पंजाब-पाकिस्तान से आ रही ड्रग्स के कारण मां के गहने बेच दिए हैं। बच्चों ने चोरियां कर-कर गाड़ियां बेच दी हैं। नशे के कारण मौत से भी बदतर स्थिति हो जाती है। क्योंकि वह कमरे में बंद हो जाते हैं और फर्नीचर तोड़ने लगते हैं।