लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। जस्टिस जोरा सिंह ने पार्टी छोड़कर फरीदकोट सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अकाली, कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी भी जुमला पार्टी बन गई है।
जालंधर से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
आपको बता दें कि जस्टिस जोरा सिंह आप की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव में जालंधर की सीट से चुनाव लड़ा था। पर इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जोरा सिंह को 25,467 वोट पड़े थे और उनकी जमानत जब्त हो गई। वह चौथे नंबर पर रहे थे।
बरगाड़ी बेअदबी मामलों के पहले कमिशन थे
आपको बता दें कि जस्टिस जोरा सिंह पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्हें बरगाड़ी बेअदबी मामलों का कमिशन बनाया गया। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।