Joe Root broke another world record of Sachin Tendulkar : इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जो रूट के साथ अब स्थिति ये है कि वे जो भी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। एक समय सचिन तेंदुलकर के साथ ये स्थिति बनी हुई थी।अब इंग्लैंड के इस दिग्गज ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के धराशायी करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ताबड़तोड़ पारी खेली और एक नया विश्व रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में कायम कर दिया। एक ही मैच में उन्होंने तीन महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
1630 रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ काइस्टचर्च में 15 गेंदों में 23 रन की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, अपनी टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। काइस्टचर्च टेस्ट से पहले चौथी पारी में उनके टेस्ट रनों की संख्या 1607 थी, जो इस मैच के बाद 1630 हो गई है।
1611-1611 रन ग्रीम स्मिथ और कुक के नाम
जैसे ही उन्होंने पांच रन इस मैच में बनाए तो उन्होंने ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया था। जैसे ही उन्होंने 19 रन बनाए तो वे टेस्ट क्रिकेट की चौथी ईनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी। 1625 रन चौथी पारी में बनाए थे, लेकिन जो रूट के रनों की संख्या टेस्ट मैच की चौथी पारी में 1630 हो गई है। वहीं, 1611-1611 रन ग्रीम स्मिथ और कुक ने अपनी-अपनी टीम के लिए बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन
1630 रन जो रूट
1625 रन - सचिन तेंदुलकर
1611 रन एलिस्टर कुक
1611 रन ग्रीम स्मिथ
1580 रन शिवनारायण चंद्रपॉल