जालंधर में कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी में जाने वाली पार्षद मनमीत कौर के खिलाफ उनके घर के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। मनमीत कौर वार्ड 47 से कांग्रेस की उम्मीदवार थी और जीत के बाद वह आप में शामिल हो गईं, क्योंकि आप के पास बहुमत नहीं था। इसी को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने मनमीत कौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी और कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
दोबारा पार्टी में आने का दिया न्योता
कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि पार्षद बनने के 10 घंटे बाद ही पार्टी के दूसरी पार्षद ने आप पार्टी ज्वाइन कर ली। कांग्रेस ने कांग्रेस भवन में मीटिंग रखी थी, लेकिन यह वहां भी नहीं पहुंचीं और गद्दारी करके दूसरी पार्टी में शामिल हो गई। लोगों ने कांग्रेस पार्टी के चिन्ह को देखकर उन्हें वोट दी थी। पार्टी पहले की तरह उन्हें सम्मान देगी और वह अपने फैसले को बदलकर दोबारा पार्टी में शामिल हो सकती है।
कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस स्टेशन तक निकाला मार्च
जब पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को हिरासत में लिया गया तो कांग्रेसी नेता पार्षद मनमीत कौर के घर के बाहर से मार्च निकालते हुए थाना भार्गव कैंप के बाहर पहुंचे गए थे। इस दौरान कांग्रेसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबादी करते आ रहे थे। कांग्रेस के झंडे लेकर खड़े कांग्रेसी नेता जब थाने के बाहर पहुंचे तो थाने के दरवाजे बंद कर लिए गए थे।
प्रवीण वासन के घर भी लगाया था धरना
आपको बता दें कि बीते दिन ही कांग्रेसी नेताओं ने प्रवीण वासन के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया था। क्योंकि प्रवीण वासन भी कांग्रेस से ही पार्षद चुनी गई है। उनके घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेसी नेताओं में जमकर बहस-बाजी भी हुई थी।