जालंधर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कई चोरियों और जबरन वसूली में शामिल एक गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है। पांचों से पुलिस ने मोटरसाइकिल, एक्टिवा और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
तीन मोटरसाइकिल, एक्टिवा और 10 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सन्नी, सागर सिंह, अमरजीत सिंह, विक्रम सिंह उर्फ विक्की और रवि के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। साथ ही बताया कि इन आरोपियों ने मोटरसाइकिल, स्प्लेंडर और बिना नंबर की एक्टिवा पर सवार होकर कई व्यक्तियों से मोबाइल फोन और पर्स चुराए थे। जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किये।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज कई मामले
जांच के दौरान अमरजीत सिंह उर्फ विक्की और सागर सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने मनोज कुमार पुत्र धर्म राज से 3000 रुपये और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ली थी। वहीं सन्नी के खिलाफ चार, सागर सिंह के खिलाफ दो और अमरजीत सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ दो मामले पहले से ही दर्ज हैं।
स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से तीन हीरो हांडा मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और 10 मोबाइल बरामद किए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।