जालंधर पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह लंडा के 5 साथियों को हथियारों सहित अरेस्ट किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 4 विदेशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीजीपी ने एक्स पर शेयर की पोस्ट
वहीं इस मामले पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी एक्स पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा जालंधर पुलिस ने पिछले 15 दिनों से आरोपियों के खिलाफ जाल बिछा रखा था। पुलिस के इस ऑपरेशन के तहत उन्होंने कनाडा में बैठे आंतकी लखबीर लंडा गैंग के 5 साथियों को अरेस्ट किया है।
पाकिस्तान पार से मंगवाते थे हथियार
डीजीपी ने आगे लिखा कि आरोपी पाकिस्तान से हथियार मंगवाते थे। इसके साथ ही ये सभी पंजाब में नशे की सप्लाई, हत्या, फिरौती और वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे और इन सभी के ऊपर पंजाब के अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं।
जालंधर पुलिस की तारीफ की
डीजीपी ने आगे लिखा कि संगठित क्राइम को खत्म करने के लिए जालंधर पुलिस की यह अच्छी पहल है। आपको बता दें कि जालंधर पुलिस लगातार अपराधियों को ट्रैक कर रही थी और अब जाकर उन्हें सफलता मिली है।