जालंधर के व्यक्ति की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी है। मृतक की पहचान 29 साल के जसविंदर सिंह के रूप में हुई जो लोहियां के कुतबीवाल का रहने वाला था। मृतक का शव कपूरथला के गांव जाबोवाल की रोड पर पड़ा मिला था। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।
जरूरी काम कहकर दोस्त ले गए साथ
मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई जसविंदर को लेने उसके साथी घर आए। मेरे भाई को यह कहकर अपने साथ ले गए कि उसे कुछ जरूरी काम है। जिसके बाद हमें कथित आरोपियों का फोन आया कि आपके लड़के जसविंदर सिंह का कत्ल कर दिया है, उसका शव गांव जाबोवाल से गांव रामे (थाना सुल्तानपुर लोधी) जाने वाली सड़क पर पड़ा है, आकर ले जाओ।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत करार दिया
उन्होंने आगे बताया कि जिसके बाद जब हम पंचायत के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर जसविंदर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। ईलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने सुल्तानपुर लोधी थाने में मामला दर्ज करवाया। परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। उधर, जब इस घटना के बारे में थाना सुल्तानपुर लोधी प्रमुख इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।