जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव प्रचार के लिए हलका फिल्लौर के बड़ा गांव पहुंचे। वहीं चुनाव प्रचार के चलते कई किसान नेता चन्नी से मुलाकात करने पहुंचे। चन्नी ने किसानों का झंडा लेकर किसान मजूदर एकता का नारा दिया और किसानों की समस्याएं सुनी। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
किसानों को मैंने रेड कारपेट दिया था
चरणजीत सिंह चन्नी ने इस दौरान किसान नेताओं से मिले और समस्याएं सुनी और इस दौरान उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। चन्नी ने कहा कि किसान उनके कामों से काफी प्रभावित हुए है। चन्नी ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब सभी किसान यूनियन उनके पास आए थे और उन्होंने उनका स्वागत किया था और रेड कारपेट दिया था।
17000 मुआवजा किसानों को दिया था
किसानों की सभी मांगे उसे समय हमने मान ली थी और जब अकाली दल की सरकार थी तो उन्होंने 8000 मुआवजा दिया था और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 12000 दिया था, लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री था तो 17000 मुआवजा किसानों को दिया था।
भाजपा वाला आया उनके साथ बात बिगड़ गई- चन्नी
चन्नी ने कहा कि किसानों ने मेरे से कई सवाल किए और मैंने जवाब भी दिया। जिसके बाद किसानों ने अपने नारे लगाकर जयकारे लगाए। चन्नी ने कहा कि उनके बाद भाजपा वाला आया जिसके साथ उनकी बात बिगड़ गई थी, जो लीडर बुरे काम करेंगे लोग उनका डटकर विरोध करेंगे।
नौजवान किसान कि मौत हुई कोई कार्रवाई नहीं की
जब पीएम मोदी की किसानों के साथ बात हुई थी तब भी वह किसानों के साथ खड़े थे और इस सरकार ने तो बुरा हल करके रख दिया है।चन्नी ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री कहते है किसान वजह नही जगह ढूंढ रहे है। किसान आंदोलन के चलते जब हरियाणा पुलिस ने पंजाब में आकर गोलियां चलाई और उसमें हमारा एक नौजवान किसान मर गया तब भी पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
एम्स को यहां लेकर आएंगे
चन्नी ने कहा की लोकसभा हलका जालंधर में डेवलपमेंट का बहुत बुरा हाल है। सड़कों की हालत खस्ता है तो वही सरकारी अस्पताल भी अच्छे नहीं है एम्स को यहां लेकर आएंगे और यहां चल रहे गैर कानूनी कारोबार को बंद करवाया जाएगा।