इलेक्शन कमिशन ने 2008 के आईपीएस अधिकारी राहुल एस. को जालंधर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। वह फिलहाल साहिबजादा अजित सिंह नगर में बतौर डीआईजी कम डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो के रूप में तैनात है। वहीं 1998 बैच के IPS निलभ किशोर को लुधियाना का नया कमिश्नर बनाया गया है। वह इस समय साहिबजादा अजित सिंह नगर में एडीजीपी एसटीएफ के पद पर तैनात हैं।
आज ही इलेक्शन कमिशन ने हटाया था दो कमिश्नरों को
आपको बता दें कि आज ही इलेक्शन कमिशन ने जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों का ट्रांसफर किया था। इलेक्शन कमिशन ने जालंधर के स्वप्न शर्मा और लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप चहल को ड्यूटी से हटाने का फैसला किया है।
इलेक्शन कमिशन ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लिखा लैटर
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लैटर में इलेक्शन कमिशन ने कहा है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनाव-संबंधित काम सौंपा जाए। साथ ही आयोग ने चीफ सेक्रेटरी से जालंधर और लुधियाना में खाली पद को भरने के लिए योग्य अधिकारियों का एक पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।
जालंधर के डीसी को भी हटाया जा चुका है
इससे पहले चुनावों को लेकर इलेक्शन कमिशन जालंधर के डीसी विशेष सारंगल और पुलिस अधिकारियों को भी हटा चुकी है। इनमें रोपड़ रेंज के उस समय के ADGP जसकरन सिंह और बॉर्डर रेंज के DIG नरिंदर भार्गव थे।