अमृतसर में जालंधर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात दो युवकों को 7 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। युवक बाइक पर सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जालंधर एसटीएफ की टीम की एएसआई राजविंदर सिंह, शहबाज और मनोज कुमार ने बस स्टैंड के पास नाका लगाया हुआ था। जिसे पुलिस ने मौके ही गिरफ्तार कर लिया।
नाका देख मुड़ने लगे
पुलिस ने बताया कि दो युवक एक बाइक पर थे और पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और दबोच लिया। जिसके बाद उन्हें युवकों पर शक होने लगा। जब उनकी तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ हो सकता है।
कुल 1 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद
आरोपियों के पास से कुल 1 किलो पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 7 करोड़ रुपए है। आरोपियों की पहचान राहुल राठौर निवासी महा सिंह गेट से 300 ग्राम और दूसरे युवक हरप्रीत सिंह निवासी राम तलाई रोड से 705 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक जांचे जा रहे
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक चेक किए जाएंगे। आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि वह हेरोइन को कहां से खरीदकर लाते थे और कहां पर बेचते थे।