जालंधर में स्मॉग के कारण विज़िबिलिटी काफी कम हो गई है, जिस कारण पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ASI कुलदीप सिंह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें पहले फिल्लौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर उसके बाद जालंधर रेफर कर दिया गया।
फिल्लौर के डीएवी कॉलेज के पास हुआ हादसा
SSF (सड़क सुरक्षा फोर्स) के ASI सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि फिल्लौर के डीएवी कॉलेज के पास पंजाब पुलिस की बस का एक्सीडेंट हो गया है। जब मौके पर जाकर देखा तो पुलिस बस ट्रक के पीछे धंसी हुई थी। जिसमें बस चला रहे ASI कुलदीप सिंह गंभीर रूप जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कपूरथला से पटियाला जा रही थी बस
उन्होंने आगे बताया कि गुरपर्व को ध्यान में रखते हुए संगत की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को कपूरथला से बहादुरगढ़ पटियाला लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में स्मॉग के कारण विज़िबिलिटी कम थी और बस रास्ते में ट्रक से टकरा गई।
पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
हादसे के बाद पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि बस ट्रक के पीछ फंस चुकी थी। जिस कारण कुलदीप सिंह उसमें बुरी तरह से फंस गए थे और उन्हें निकालने के लिए SSF की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर उन्हें बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक ड्राइवर के हिरासत में ले लिया गया है।