ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर मॉडल टाउन के गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में आज हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का भोग और अंतिम अरदास रखा गया है। जहां कई राजनीतिक नेता और कलाकार उनके अंतिम अरदास में पहुंच रहे है। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। इनके अलावा गुरुद्वारा साहिब में पूर्व सासंद सुशील रिंकू और दादूवाल भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दादूवाल सिंह ने जताया शोक
मीडिया से बात करते हुए दादूवाल सिंह ने कहा कि हंस राज हंस के जीवनसाथी का विछोड़ा साथ छोड़कर चला गया। यह ना पूरा होने वाला परिवार के लिए यह घाटा है। परमात्मा परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करें और विछड़ी आत्मा को चरणों में स्थान दें। वहीं दूसरी और गायक मंगी माहल और बिनू ढिल्लो ने कहा कि पिछले दिनों गायक हंस राज हंस को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी हंस राज हंस के परिवार के साथ खड़े है।
10वीं के छात्र ने पेंटिंग के जरिए दी श्रद्धांजलि
अंतिम अरदास में खुरलापुर नकोदर के नौजवान द्वारा रेशम कौर की पेटिंग बनाई गई। नौजवान शरणजीत सिंह ने कहा कि उसने रेशम कौर को श्रद्धाजंलि देने के लिए पेटिंग बनाई है। शरणजीत सिंह 10 वीं कक्षा का छात्र है और आधे घंटे में उसने रेशम कौर की पेटिंग बनाई।
2 अप्रैल को हुआ निधन
बता दें कि 2 अप्रैल को हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया था। वो काफी लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। 3 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सफीपुर गांव के श्मशानघाट में हुआ। उनके निधन से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है।