जालंधर नगर निगम चुनाव में सभी पार्टियों और आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए हैं। शहर के 85 वार्ड के लिए 448 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। इनमें से 146 ने तो बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि अकाली दल 30 वार्डों से और बसपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इनमें कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो काफी चर्चा में रहे। पूर्व मेयर जगदीश राज राजा आप की तरफ से 64 वार्ड से खड़े हुए हैं जबकि उनकी पत्नी अनीता राजा 65 वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने वार्ड नंबर 58 से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि इसी वार्ड से पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। 27 वार्ड से पूर्व डिप्टी मेयर अरविंदर कौर ऑबरॉय ने अकाली दल की तरफ से नामांकन भरा है।