जालंधर में खिंगरा गेट के पास अली मोहल्ला निवासी ऋषभ उर्फ बादशाह की मनु कपूर ढिल्लों व उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। जिसमें मुख्य आरोपी मनु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब हत्या में शामिल दूसरा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान चकशित रंधावा के निवासी जालंधर के रूप में हुई है।
बता दें कि ये घटना दीवाली की रात की है। बादशाह अपने काम से घर लौट रहा था। आरोपियों ने करीब पांच राउंड फायर किए थे। लोगों ने रामामंडी होशियारपुर रोड स्थित तल्हण मोड़ पर जाम लगा दिया था। जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान पीड़ित के रिश्तेदार सड़क पर बैठ गए। पुलिस और लोगों के बीच तीखी बहस भी हुई थी।
परिवार कर रहा था गिरफ्तारी की मांग
वहीं, परिवार की ओर से पिछले काफी समय से केस में फरार चल रहे आोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस बारे में जानकारी साझा कर सकती है। बता दें कि मनु की गिरफ्तारी के बाद उसे पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
इंस्पेक्टर को किया था लाइन हाजिर
बादशाह की मौत के बाद परिवार की ओर से मनु को थाने के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस कमिश्रन स्वपन्न शर्मा ने इंस्पेक्टर रविंदर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। रामा मंडी के जौहल अस्पताल में उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई। बस्ती भूरेखां निवासी उसका दोस्त ईशू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी। दोनों युवक अली मोहल्ला में रहने वाले मशहूर एसके बंधुओं के बेहद करीबी थे।
परिजनों ने हाईवे किया था जाम
गोली लगने के बाद दोनों को पहले सत्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें टैगोर भेजा गया और वहां से उन्हें जौहल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां ऋषभ की मौत हो गई। परिवार वालों ने हाईवे बंद किया तो दोस्तों और परिजनों और पुलिस में हाथापाई भी हुई थी। देर रात पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हाईवे खुलवाया गया।