ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक भीषण हादसा हुआ है। जहां एक डोली वाली कार की एक मारुति गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। ये हादसा अपरा से फिल्लौर रोड पर हुआ। इस हादसे में दूल्हा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसे अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। बता दें कि इस हादसे में दोनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।
एयरबैग खुलने के कारण बची जान
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना में एयरबैग खुलने के कारण जान का नुकसान होने से बच गया। वरना हादसा इतना भीषण था की जान की हानि भी हो सकती थी। बता दें कि बयान देते वक्त मौके पर एक और हादसा हो गया। जिसमे दो बाइक सवारों की भी आमने-सामने टक्कर हो गई।, हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।