लोकसभा चुनावों को लेकर जालंधर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इलेक्शन अफसर व डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति शहर में चुनाव प्रचार समाग्री पोस्टर और पैंफलेट नहीं बांटेगा। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसे 6 महीने की जेल और 2 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इसे लेकर आज पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और एसएसपी मुखविंदर भुल्लर के साथ मीटिंग भी हुई।
16 लाख से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट
इलेक्शन अफसर विशेष सारंगल ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में जालंधर के 16 लाख 42 हजार लोग वोटिंग करेंगे। जिसमें साढ़े 8 लाख पुरुष, 7.88 लाख महिलाएं हैं और थर्डजेंडर के 42 लोग भी शामिल हैं। वोटिंग के लिए जिले में 1951 पोलिंग स्टेशन और 1100 लोकेशन होंगे।
39 हजार युवा पहली बार करेंगे वोट
डीसी विशेष सारंगल ने आगे बताया कि इस बार लोकसभा चुनावों में जालंधर में 39 हजार युवा पहली बारी वोटिंग करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम इस बार 70 फीसदी से अधिक वोटिंग करवाएं और लोगों को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में हिस्सा लें।
जल्द सभी के हथियार जब्त किए जाएं
डीसी विशेष सारंगल ने कमिश्नर और SSP को आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द लाइसेंसी हथियार धारकों के हथियार जब्त करें। ताकि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाई जा सके। वोटिंग को लेकर शहर में 2 हजार और देहाती इलाकों में 1800 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
बैंकों पर भी रहेगी नजर
चुनाव के दौरान पैसों के लेन-देन के दुरुपयोग और ज्यादा कैश लेकर चलने वालों पर पूरी तरह से बैन दिया गया है। इसके साथ ही बैंक के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की गई है। जिसमें उन्हें कहा गया है कि संदिग्ध एंट्री पर पुलिस को जरूर इंफॉर्म करें।