जालंधर पुलिस को आज 10 नई महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी गाड़ियां मिली है। इन गाड़ियों को शहर के 10 पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। खुद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है। उन्होंने कहा कि नई गाड़ियों के आने से अब जालंधर पुलिस हाईटेक हो गई है।
गाड़ियां शहर के लोगों के सुविधा के लिए
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की मुश्किल स्थिति में लोगों की मदद करना है। हाईटेक गाड़ियां पुलिस को किसी भी अपराध स्थल/घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएंगे। यह कदम शहर के लोगों की सुविधा के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण की दिशा में एक और कदम है।
नए अपग्रेड के साथ पुलिस पहले से बेहतर
उन्होंने आगे कहा कि इस अपग्रेड के साथ पुलिस अब किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से बेहतर तैयार है। ट्रैफिक स्टाफ और पीसीआर स्टाफ को इमरजैंसी रिस्पन्स सिस्टम में (ईआरएस) में मिला दिया गया है। इसके अलावा ERS में तैनात कर्मचारियों को शोल्डर बैज जारी किए गए हैं, जो उन्हें दूर से एक अलग पहचान देने का काम करता है।
इन थानों को मिली नई गाड़ियां
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन गाड़ियों को शहर के 10 पुलिस स्टेशनों को दिया गया है। जिनमें पुलिस डिवीजन नंबर 1, डिवीजन नंबर 2, डिवीजन नंबर 3, डिवीजन नंबर 4, डिवीजन 6, डिवीजन 7, पुलिस स्टेशन न्यू बारादरी, भारगो कैंप, जालंधर कैंट और बस्ती बावा खेल शामिल हैं।