जालंधर जिले के लोगों को स्वस्थ बनाने और योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए निदेशक आयुर्वेद अभिनव त्रिखा के और संयुक्त निदेशक आयुर्वेद डॉ. रवि डूमरा एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.वीनू खन्ना के नेतृत्व में जिले के 150 के करीब कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन योगा ट्रेनिंग सेशन 6 और 7 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.चेतन मेहता (एम.डी पंचकर्म), डॉ.रूपाली कोहली और डॉ.अनिता (एम.डी स्वस्थवृत) ने मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में डॉ.चेतन मेहता (पीएचडी), डॉ.सुनील कुमार (एम.एस), डॉ.नवजोत कौर (स्टेट अवार्डी) और डॉ. रितिका बाली ने थियोरेटिकल सत्र लिया।
प्रैक्टिकल सेशन का संचालन डॉ. हेमंत मल्होत्रा (स्टेट अवार्डी), डॉ.रूपाली कोहली, डॉ.अनीता, डॉ.मनु हल्लन, डॉ.गुरप्रीत कौर और डॉ.दलवीर ने किया। पूरा प्रोग्राम डॉ. हेमन्त मल्होत्रा, डॉ.सुमित कल्याण एवं उपवैद अमित शर्मा की तकनीकी टीम की तरफ से किया गया