इजरायल-हमास युद्ध को साल होने वाला है। वहीं, आज सुबह गाजा के दाराज जिले में स्कूल पर इयरायल की ओर से एयरस्ट्राइक की गई। जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई है। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।
सुबह-सुबह 3 रॉकेट दागे
बताया जा रहा है कि स्कूल में कई लोगों ने शरण ली हुई थी। सुबह की नमाज पढ़ने के दौरान यह हमला हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक के बाद एक 3 रॉकेट स्कूल पर गिरे। इसके बाद स्कूल में आग लग गई जिसे बुझाने की कोशिश जारी है।
दावा ये हमास का कमांड सेंटर
इजरायल का दावा है कि ये हमास का कमांड सेंटर था। वहीं गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ये भयानक नरसंहार है, हमले के बाद दर्जनों शवों ने आग पकड़ ली। वहीं इजरायल ने कहा है कि उसने हमास के कमांड सेंटर को ध्वस्त कर दिया है।
सिविल एजेंसी के लोग घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ताकि हमले में घायलों को बचाया जा सके। इजरायली सेना ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि अल-तबीन स्कूल में चल रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को टारगेट किया है, जिसे हमास के आतंकी चला रहे थे।
इससे पहले 2 स्कूलों को निशाना बनाया था
इससे पहले गुरुवार को इजरायल ने गाजा शहर में मौजूद दो स्कूलों को निशाना बनाया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। तब भी इजरायल ने हमास के कमांड सेंटर्स पर हमले की बात कही थी।
7 अक्टूबर 2023 से जारी है जंग
बता दें कि ये जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। हमले के बाद से इजरायल ने गाजा में तबाही मचा रखी है। रिपोर्ट के मुाबिक, इजरायल के हमले में अभी तक 1,198 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से ज्यादा लोग सिविलियन हैं।
हालांकि हमास ने इजरायल के 251 लोगों को बंधक बना रखा था, लेकिन अभी भी 111 लोग हमास के कब्जे में हैं। हालांकि इजरायली मिलिट्री का कहना है कि बंधक बनाए लोगों में से 39 लोगों की मौत हो गई है।