इज़रायल और लेबनान के बीच लगातार आक्रामक होता जा रहा है। इज़रायल ने शनिवार रात ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बेरूत एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए। जिससे एयरपोर्ट को जाने वाली सड़कें और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इन दोनों देशों के बीच अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के बयान ने दुनिया में और भी ज्यादा तनाव बना दिए हैं। जिस कारण कहा जा रहा है कि क्या अब दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है।
फ्रांस ने हथियार रोकने की बात कही थी
दरअसल 5 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा था कि इज़रायल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए। इसके बाद ही समस्या का हल निकल सकता है। हमारी प्राथमिकता तनाव बढ़ने से रोकना है। मुझे लगता है कि आज प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि एक राजनीतिक समाधान ढूंढा जाए और गाजा में लड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को रोक दिया जाए। फ्रांस कोई भी हथियार नहीं भेजता है। लेबनान दूसरा गाजा नहीं बन सकता।
फ्रांस के बिना भी जंग जीत जाएंगे
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की तरफ से आए बयान के बाद इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फ्रांस अगर हमारा साथ नहीं भी दे तो भी हम यह जंग जीत सकते हैं। राष्ट्रपति मैक्रों को अपनी बात पर शर्म आनी चाहिए। इज़रायल सभ्यताओं की रक्षा कर रहा है, उन लोगों के खिलाफ लड़ रहा है जो हम सभी पर कट्टरता का अंधकार युग थोपना चाहते हैं। निश्चिंत रहें, इज़रायल हमारे लिए और पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए तब तक लड़ेगा जब तक कि हम युद्ध जीत नहीं जाते
नेतन्याहू के बाद फ्रांस को एहसास हुई अपनी गलती
इज़रायली पीएम नेतन्याहू के इस बयान के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ऑफिस की तरफ से दोबारा बयान आया। जिसमें उन्होंने कहा कि फ्रांस इज़रायल का पक्का दोस्त है। मैक्रों ने इस बात पर जोर दिया कि वह इज़रायल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। फ्रांस ने इस सप्ताह ईरान के मिसाइल हमले के दौरान अपनी सेना को लामबंद किया था जैसा कि उसने अप्रैल में किया था।
रूस ने ईरान को दिया डिफेंस मिसाइल सिस्टम
वहीं रूस ने ईरान को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम दे दिया है। यह आसमान से घात लगाकर आते हमलावर को पलभर में राख कर देता है। S-400 से ईरान आसपास के बड़े इलाके पर नजर रख पाएगा। जैसे ही इजरायल के विमान या मिसाइलें उसके आसमानी क्षेत्र में आएंगे या आने वाले होंगे। इस सिस्टम का राडार अलर्ट कर देगा और मिसाइल दाग देगा