वर्तमान समय में इंटरनेट लोगों की जरूरत बन चुका है। ज्यादातर काम के लिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब इस इंटरनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सिम्पसंस ने अपने कार्टून के जरिए एक भविष्यवाणी जारी की है कि 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि समुंद्र के बीच इंटरनेट वायर को विशाल शार्क (Giant Shark) काट लेगी, जिससे इंटरनेट पूरी तरह बंद होगा। जिसके कारण इस भयंकर भविष्यवाणी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन , क्रेडिट कार्ड, सुपर मार्कीट की सेल्स सब बंद हो जाएगी। बता दें कि 2015 में भी सिम्पसंसने अपने कार्टून के जरिए डोन्लड ट्रंप के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी।
इत्तेफाक या कोई कहानी
यैलो कार्टून कैरेक्टर यानि 'द सिम्पसंस' आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि सिम्पसंस नाम के ये कार्टून जो दिखाते हैं, व कुछ सालों बाद सही हो जाता है। अब ये इत्तेफाक है या इसके पीछे कोई कहानी है ये इस शो के मेकर्स के ज्यादा पता होगा। वैसे इन येलो कार्टून कैरेक्टर्स तो आपने कई बार कभी मीम में तो कभी किसी कमेंट में देखा होगा। ये सिम्पसंस हैं, जिनके एपिसोड्स आपको यूट्यूब पर आसानी से देखने को मिल जाएंगे।
कार्टून में दिखाई गई 25 से ज्यादा घटनाएं सच
इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि ये इन कार्टून्स ने कई ऐसे एपिसोड दिखाए हैं, जिनकी कहानियां असल जिंदगी में सच हुई हैं। अब तक पूरे कार्टून में दिखाई गई 25 से ज्यादा घटनाएं सच हो चुकी हैं।