गुड मॉर्निंग जी।
कनाडा में पंजाबी नौजवान की तेजधार हथियार से ह'त्या
कनाडा में पंजाबी नौजवान की तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया है। मृतक की पहचान जश्नदीप सिंह के रूप में हुई है जो मलेरकोटला के बडला गांव का रहने वाला था। पढ़ें पूरी खबर
फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर की CCTV आई सामने
फिरोजपुर में 3 सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर की अब सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई। जिसमें दिख रहा है कि कैसे हमलावरों ने पूरी प्लानिंग के तहत गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में दिन-दहाड़े गन पॉइंट पर प्रॉपर्टी डीलर से लूट
लुधियाना में दिन दहाड़े गन पॉइंट पर प्रॉपर्टी डीलर से लूट हुई है। लुटेरे प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसे और कुछ ही मिनट में कैश लेकर वहां से फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल
हरियाणा की राजनीति में दो पहलवानों की एंट्री हो गई है। बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में सुबह-सुबह टाइम्स टावर में लगी आग
मुंबई में 7 मंजिला टाइम्स टावर में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई है। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आंशका जताई जा रही है। आग लगने की घटना का पता चलने के बाद पूरे इलाके में लोगों में दहशत में है। पढ़ें पूरी खबर
राधा स्वामी डेरा प्रमुख पहुंचे जालंधर
राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज अपने नए उत्तराधिकारी जसदीप गिल के साथ जालंधर पहुंचे। जैसे ही इसका पता संगत को चला तो काफी मात्रा में संगत उन्हें देखने के लिए पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में Sutlej Express पर पथराव
लुधियाना सैक्शन नजदीक हनुमान गढ़ से चलने वाली सतलुज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14630 पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की।इस दौरान ट्रेन में बैठे करीब 2 से 3 यात्रियों के पत्थर लगे। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में सांप के काटने से 26 साल की लड़की की मौ'त
लुधियाना में ताजपुर रोड पर रहने वाली 26 साल की एक लड़की की सांप के काटने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन महीने बाद लड़की की शादी होनी थी, लेकिन तैयारियों के दौरान ही घर में मातम मच गया। पढ़ें पूरी खबर
Jalandhar में ब्यास दरिया से 3 युवकों के शव बरामद
जालंधर से ब्यास दरिया में मूर्ति विसर्जन करने गए 4 युवकों में से 3 के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर
श्रीमुक्तसर साहिब में दवा लेने जा रहे बाप-बेटे पर जानलेवा हमला
पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब में दवा लेने जा रहे बाप-बेटे की कार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। जिसमें बाप की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
गणेश चतुर्थी पर इस समय करें मूर्ति स्थापना
आज है गणेश चतुर्थी। इस दिन मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त का शुभ मुहूर्त है सुबह 11:03 से 13:34 मिनट तक। इस दौरान आप घर में गणपति बप्पा की स्थापना कर सकते हैं। इस दौरान भक्तों को शुभ मुहूर्त में स्थापना करने के लिए कुल 2.31 घंटे की अवधि मिलेगी।
गणेश चतुर्थी की स्थापना और पूजन विधि
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। इस दिन सवेरे-सेवेर जल्दी उठकर स्नानादि कर लें। इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। उस पर पहले अक्षत रखें और चंदन से एक स्वस्तिक बनाएं। इसके बाद गणपति जी को स्थापित करें। गणेश जी को स्थापित करते समय 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥' मंत्र का पांच बार जाप करें।
अब गणेश जी को गंगाजल से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, शमी पत्ता, पीले फूल, और फल चढ़ाएं. गणपति जी को सिंदूर, दूर्वा, और घी चढ़ाएं। उन्हें 21 मोदक का भोग लगाएं। गणेश जी की आरती करें और मनोकामनाओं के लिए आशीर्वाद मांगें। इसके बाद गणपति को लड्डू का भोग लगाएं और उसे प्रसाद के रूप में वितरित करें।
आज का पंचांग
7 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्थी तिथि शनिवार शाम 5 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। 7 सितंबर को रात 11 बजकर 16 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। साथ ही शनिवार दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी आप अपने कर्ज को काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके पिताजी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में हो सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपको किसी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मौजमस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देंगे और आपको कोई महत्वपूर्ण काम सौंपा जा सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में वृद्धि होगी, लेकिन आपको काम से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। सामाजिक कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी संतान को किसी परिक्षा में अच्छे परिणाम मिलने से जश्न का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आप तरक्की करेंगे। आप भगवान की भक्ति में जुटे नजर आएंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। आपके कामों को करने की गति तेज रहेगी। आप अपने धन को लेकर सुख सुविधाओं पर अच्छा खासा धन देंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला है। विद्यार्थी पढ़ाई में एकाग्र होकर जुटेंगे, तभी वह परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल कर सकेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारी पर आप पूरा ध्यान देना होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में रहेगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कामों को लेकर रणनीति बनाकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपनी किसी मित्र की याद सता सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थी अपने कामों में कुछ कठिनाइयां महसूस करेंगे। आपको अपने भविष्य की चिंता सता सकती है। जीवनसाथी से आप किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाले हैं। भाईचारे की भावना आपके मन में रहेगी। आपके परिवार के सदस्य आपके कामो में आपका पूरा साथ देंगे। आपको किसी काम में यदि कोई समस्या आएगी, तो आप अपने भाईयों से सलाह कर सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको किसी भी बड़े निवेश को करने से बचना होगा। पारिवारिक संपत्ति को लेकर यदि आज कोई कलह उत्पन्न हो, तो आप उसमें शांत रहें और बातचीत करके उसको निपटने की कोशिश करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में खुशियां भरपूर रहेंगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचना होगा और किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना बेहतर रहेगा। आप किसी बात को लेकर क्रोध न करें और आप अपनी वाणी पर पूरा ध्यान दें।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आप आय को बढ़ाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने पारिवारिक मामलों को मिलजुलकर निपटाने की कोशिश करें।