मुंबई में 7 मंजिला टाइम्स टावर में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई है। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आंशका जताई जा रही है। आग लगने की घटना का पता चलने के बाद पूरे इलाके में लोगों में दहशत में है। फायर ब्रिगेड की 8 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। कमला मिल्स कंपाउंड में यह टावर एक कमर्शियल बिल्डिंग है।
साढ़े 6 बजे लगी बिल्डिंग में आग
बताया जा रहा है कि टाइम्स टावर में आग सुबह साढ़े 6 बजे लगी है। घटना की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग में काफी भीषण आग लगी हुई है। बिल्डिंग को आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
फायरब्रिगेड का ऑपरेशन जारी
फायर ब्रिगेड की 8 टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। पर अभी भी बिल्डिंग से काफी धुआं निकल रहा है। जल्द ही इस पर भी काबू पा लिया जाएगा।
2017 में भी कमला मिल कंपाउंड में लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 29 दिसंबर 2017 में कमला मिल कंपाउंड के एक रेस्टोरेंट में भी आग लग थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा करीब 19 लोग झुलस भी गए थे। कमला मिल्स एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के दफ्तर भी हैं।