यूपी के अमरोहा में सुबह-सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन पर 4 अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के साथ-साथ ही हमलावरों ने वैन पर ईट-पत्थर मारना भी शुरू कर दिया। इस दौरान वैन में बैठे 28 बच्चे डर गए और चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। वैन पर हमला देख ड्राइवर ने वैन भाग ली और बच्चों को स्कूल पहुंचाया।
घटना से बच्चे सहमे
बताया जा रहा है कि इस हमले में सभी सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद से बच्चे सहम गए हैं और पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। घटना का पता चलते ही बच्चों के पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को संभाला। ड्राइवर ने रास्ते में ही स्कूल प्रिंसिपल और पुलिस को इस घटना के बारे में बता दिया था।
ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची जान
स्कूल वैन के ड्राइवर मोंटी के मुताबिक वह बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में 3 बाइक सवार बदमाशों ने वैन को रोक लिया। जैसे ही उन्होंने फायरिंग की तो मैंने वैन को दौड़ा लिया और बच्चों को सीट के नीचे जाने के लिए कह दिया। इसके बाद बिना ब्रेक लगाए वैन को तेज रफ्तार में दौड़ाता रहा, इस दौरान पीछे से बदमाश फायरिंग और पत्थरबाजी करते रहे।
पुरानी रंजिश के तहत किया हमला
वहीं पुलिस ने बताया कि यह हमला पुलिस पर नहीं बल्कि ड्राइवर मोंटी पर हुआ था। 21 अक्टूबर को वैन ड्राइवर मोंटी की आरोपी युवकों के साथ एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण दोनों में विवाद पैदा हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने सुबह-सुबह बच्चों के लेकर जा रहे मोंटी को निशाना बनाया, जिस कारण बच्चों की जान भी खतरे में पड़ गई।