Indias veteran athlete Neeraj Chopra would like to win a medal again today : पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं। उनके फैंस के साथ-साथ पूरे भारत को उनसे गोल्ड मेडल की आस है। ये मैच आज देर रात खेला जाएगा। बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित इस डायमंड लीग का फाइनल मैच आज देर रात 1:52 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा के इस मुकाबले को जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देखा सकेगा। वहीं, टीवी पर ये मैच स्पोर्ट्स-18 चैनल पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकेगा।
इन खिलाड़ियों से मिलेगी ये चुनौती
नीरज चोपड़ा के सामने इस मैच में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों की चुनौती रहेगी। नीरज को ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जुलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। चेक गणराज्य के जाकुब भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
अरशद नदीम से नहीं होगा सामना
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं। वह इस टूर्नामेंट से दूर हैं। वहीं, नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में पहले भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस बार वह फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगे।