Indian women will play series against West Indies and Ireland : बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जबकि अगले साल का आगाज आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से होगा। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर कुल 6 मैच खेलेगी जो 15 से 27 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज ICC महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच बड़ौदा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया जनवरी में राजकोट में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ICC महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।
वेस्टइंडीज महिला टीम का भारत दौरे का फुल शेड्यूल
T20I सीरीज
पहला T20I: नवी मुंबई, 15 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
दूसरा T20I: नवी मुंबई, 17 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
तीसरा T20I: नवी मुंबई, 19 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
IND vs WI ODI सीरीज
पहला वनडे: बड़ौदा, 22 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
दूसरा वनडे: बड़ौदा, 24 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
तीसरा वनडे: बड़ौदा, 27 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
आयरलैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: राजकोट, 10 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)
दूसरा वनडे: राजकोट, 12 जनवरी ( सुबह 11.00 बजे)
तीसरा वनडे: राजकोट, 15 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)