Indian team will reach the final of Test Championship even after losing to Australia : न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करके भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है। यह सीरीज हारते ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम ने टॉप पोजिशन गंवा दी है। इसके साथ ही WTC फाइनल की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यदि भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसे यह सीरीज 4-0 से जीतनी होगी। 4-1 से जीतने पर भी उम्मीद रहेगी। मगर फैन्स का सवाल यह है कि यदि भारतीय टीम यह टेस्ट सीरीज हार जाती है तो क्या होगा। इन सवालों के जवाब कुछ समीकरण के जरिए समझना होगा...
4-0 से हराने पर भारत का फाइनल तय
पहला तो यही है कि यदि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराती है, यानी 4 जीत और 1 टेस्ट ड्रॉ होता है, तो भारत के कुल पर्सेंटेज पॉइंट 65.79 प्रतिशत होंगे। यदि ऐसा होता है तो भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगा। दूसरी ओर न्यूजीलैंड अगर घर में इंग्लैंड को 3-0 से हराता है तो उसके प्रतिशत अंक 64.29 होंगे जबकि साउथ अफ्रीका घर पर पाकिस्तान और श्रीलंका को 2-0 के अंतर से मात देता है, तब वह 69.44% पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर होगा। इस समीकरण से फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर हो सकती है।
सीरीज हारने पर ऐसा रहेगा समीकरण
यदि ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारते हैं, तब भी भारतीय टीम के समीकरण पॉजिटिव हो सकते हैं मगर इसके लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पडे़गा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद भारतीय टीम का WTC फाइनल का समीकरण कुछ इस तरह रहेगा...
- भारत को ऑस्ट्रेलिया 3-2 से हरा दे, तब...
- न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे
- साउथ अफ्रीका की श्रीलंका व पाकिस्तान दोनों से सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे
- ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़े
फाइनल में टकराएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम के इस तरह हारती है और बाकी टीमों का भी समीकरण इसी तरह रहता है, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के 58.77% अंक रहेंगे और वो टॉप पर रहते हुए फाइनल में पहुंचेगी जबकि भारतीय टीम के 53.51% अंक होंगे। इस तरह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर होगी। इसी समीकरण के बाद साउथ अफ्रीका के 52.78%, न्यूजीलैंड के 52.38% और श्रीलंका के 51.28% अंक रहेंगे।