अमेरिका में पढ़ाई के लिए गए भारतीय स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है। घटना विस्कानसिन मिलवाकी इलाके की है। पिछले 5 महीने में 3 भारतीय स्टूडेंट्स अपनी जान गंवा चुके हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
MS की पढ़ाई कर रहा था प्रवीण
मृतक के भाई ने अरुण ने बताया कि प्रवीण अमेरिका में MS की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को उसके दोस्तों को सड़क पर उसकी लाश मिली। जडिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।
मरने से पहले पिता को किया था फोन
अरुण ने आगे बताया कि प्रवीण ने हत्या से पहले अपने माता-पिता को फोन किया था। पर वह उस दौरान सो रहे थे, इसलिए वह फोन नहीं उठा पाए। जब उन्हें इस घटना का पता चला तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
वहीं तेलंगाना सरकार ने इस मामले पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है और कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाए। वहीं पीड़ित परिवार ने बेटे के शव को भारत लाने की मांग भी की है।