भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर यह मेडल अपने नाम किया है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में भी कमाल का खेल दिखाया और 2 गोल किए।
श्रीजेश ने हॉकी को कहा अलविदा
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने हॉकी से रिटायरमेंट ले ली है। श्रीजेश ने पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। पर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत के साथ अपने संन्यास को यादगार बना दिया है। श्रीजेश ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए थे। यह मैच पेनल्टी शूटआऊट में गया था, इसमें भी उन्होंने 2 शानदार सेव किए थे।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह टॉप स्कोरर
भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह का ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन रहा। पूरे टूर्नामेंट में जिस लय में दिखे, उसका कोई मुकाबला नहीं था। ओलंपिक में उन्होंने 10 गोल किए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
ओलंपिक में हॉकी का 13वां मेडल
भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज जीता था और अब स्पेन को मात दी है। भारत ने अब तक हॉकी में 13 मेडल जीत लिए हैं।