भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission ) ने 15 जून शनिवार को मध्य लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। मुख्य रूप से भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम के दोराईस्वामी, श्री कुलदीप शेखवत, श्री रिशु वालिया और कई अन्य अतिथि उपस्थित थे।
.jpeg)
