India most miser bowler, made Unique Record with his spin : 12 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में काफी खास है। 61 साल पहले यानी साल 1964 में इसी दिन एक भारतीय गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसका टूट पाना काफी मुश्किल है। इस गेंदबाज का नाम बापू नादकर्णी था। बापू के नाम एक टेस्ट में लगातार 131 गेंदों में एक भी रन नहीं देने का कीर्तिमान है। उन्हें सबसे 'कंजूस' गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाता है। बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) के कॉरपोरेशन स्टेडियम में ये अनूठा रिकॉर्ड बनाया था।
टेस्ट मैच में 32 ओवरों में 27 मेडन फेंके
यहां खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक के बाद एक 131 गेंदें फेंकीं, जिन पर एक भी रन नहीं बना। उस पारी में उन्होंने कुल 32 ओवरों में 27 मेडन फेंके, जिनमें लगातार 21 मेडन ओवर थे। उन्होंने केवल 5 रन ही दिए। उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 32-27-5-0
बापू नादकर्णी के चार स्पेल (मद्रास टेस्ट)
पहला स्पेल: 3-3-0-0
दूसरा स्पेल: 7-5-2-0
तीसरा स्पेल: 19-18-1-0
चौथा स्पेल: 3-1-2-0
पाक के खिलाफ भी गेंद का कमाल
बापू नादकर्णी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी गेंद से कमाल दिखाया था। 1960-61 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान बापू ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 32-24-23-0 के आंकड़े दर्ज किए। उसके बाद दिल्ली टेस्ट के दौरान भी पाकिस्तान की पहली पारी में उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 34-24-24-1
9165 गेंदों में 88 विकेट झटके थे
चौंकाने वाली बात थी कि बापू नादकर्णी नेट्स पर सिक्का रखकर गेंदबाजी करते थे। उनकी बॉलिंग इतनी सधी थी कि गेंद वहीं पर गिरती थी। टेस्ट करियर में बापू की इकोनॉमी रेट 1.67 रन प्रति ओवर की रही। बापू ने भारतीय टीम के लिए 41 टेस्ट खेले। उन्होंने 9165 गेंदों में 2559 रन दिए और 88 विकेट झटके।
बल्ले से भी बापू ने मचाया धमाल
बापू क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में माहिर थे। न सिर्फ फिरकी बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी गजब की थी। वे एक हिम्मती फील्डर भी थे, जो फील्ड पर बल्लेबाज के सामने खड़े होते थे। बापू ने इंग्लैंड के खिलाफ 1964 की ही सीरीज के दौरान कानपुर में नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर भारत को हार से बचाया था।
25.70 औसत से 1414 रन बनाए
बापू नादकर्णी ने टेस्ट मैचों में 25.70 की औसत से 1414 रन बनाए, जिसमें एक शतक के अलावा सात अर्धशतक शामिल रहे। बापू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर के दौरान कुल 500 निकाले। 1933 में नासिक में जन्मे बापू का 2020 (86 साल, 288 दिन की उम्र) में मुंबई में निधन हुआ।