India claim to reach the final of ICC World Test Championship strong टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। सीरीज के पहले मैच में इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को अब अगले 9 मैचों में से कम से कम 6 मैच में जीत हासिल करनी होगी। इसमें भारत बांग्लादेश के खिलाफ 1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा जबकि टीम को 5 मैच विदेशी धरती यानी ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं।
भारत की स्थिति हुई मजबूत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भारत की पकड़ और मजबूत हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद 86 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर लिए हैं। टीम इंडिया इस 71.67 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है। भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहना जरूरी है। भारत अगर 5 मैचों में भी जीत हासिल करता है और 1 मैच ड्रॉ खेलता है तो भी टीम फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी।
कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा
भारत ने अब तक वेस्टइंडीज को 1-0 और इंग्लैंड को 4-1 के अंतर से हराया था। अब बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से हराकर बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश के खिलाफ 1, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। टीम इंडिया ने अब तक केवल साउथ अफ्रीका से 1-1 से ड्रॉ खेला है। टीम इंडिया इस सीजन में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।
दूसरी टीमों की क्या है स्थिति
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मैच जीतने होंगे या फिर 3 मैच में जीत और 1 मैच ड्रॉ खेलना होगा। वहीं, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम है, जिसके 8 मैच बचे हुए हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 6 मैच में जीत या फिर 5 मैच में जीत और 1 ड्रॉ की जरूरत होगी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल
टीम मैच जीत ड्रॉ प्वाइंट्स जीत प्रतिशत
भारत 10 7 1 86 71.67%
ऑस्ट्रेलिया 12 8 1 90 62.50%
न्यूजीलैंड 6 3 0 36 50.00%
श्रीलंका 7 3 0 36 42.86%
इंग्लैंड 16 8 1 81 42.19%
बांग्लादेश 7 3 0 33 39.29%
साउथ अफ्रीका6 2 1 28 38.89%
पाकिस्तान 7 2 0 16 19.05%
वेस्टइंडीज 9 1 2 20 18.52%