Another big team is almost out of the race for WTC Final, the race has become interesting : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस बेहद रोचक हो चुकी है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत ने उसकी दावेदारी मजबूत कर दी तो वहीं न्यूजीलैंड की हार ने उसका सफर टूर्नामेंट में लगभग खत्म कर दिया अब उसे अपने दम पर फाइनल में जगह नहीं मिल सकती है। फाइनल की दो सीट के लिए इस वक्त चार टीमों में टक्कर है क्योंकि ये सभी अपने दम पर आगे जा सकती हैं वो न्यूजीलैंड की तरह किसी और की जीत पर निर्भर नहीं है...
अफ्रीका और श्रीलंका दौड़ में
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम दौड़ में शामिल है। भारत को घर में घुसकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। इंग्लिश टीम ने 8 विकेट की बड़ी जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया।
इंग्लैंड ने हासिल की पहली जीत
पहली पारी में 348 रन बनाने वाली टीम दूसरी पारी में महज 254 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन बाकर 151 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। जीत के लिए उसके सामने मेजबान टीम ने महज 104 रन का लक्ष्य रखा था जिसे चौथे दिन 2 विकेट खोकर इंग्लैंड ने दमदार जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड की टीम रेस से बाहर
न्यूजीलैंड की टीम को तीन में तीनों ही मुकाबले को अपने नाम करना था। इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के साथ ही उसके फाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरी ब्रूक ने पहली पारी में 171 रन बनाए जबकि ब्रायडन कार्स ने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किये।
4 टीमें फाइनल रेस में शामिल
भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर काबिज है। श्रीलंका को हराकर साउथ अफ्रीका ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर फिसल गई है। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त चौथे स्थान पर है लेकिन अब वह रेस से बाहर है। श्रीलंका की टीम के लिए फाइनल की उम्मीद बाकी है। अभी उसके 3 मुकाबले बाकी हैं और सारे मैच जीतकर वो फाइनल की दावेदारी पेश कर सकता है।