मानसा जिले के नजदीकी गांव भम्मे कलां में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान 33 साल के गुरप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह का शराब पीने के कारण अपने भाई हरप्रीत सिंह से झगड़ा हुआ। इस दौरान हरप्रीत ने उसके सिर पर वार कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने गुरप्रीत की पत्नी किरण कौर के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया गया है। वहीं हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।