जालंधर शहर से एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आ रही है, जहां ग्राउंड मॉडल हाउस के बाहर लगे शिव राम कला मंच श्री रामलीला कमेटी के बोर्ड को कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं इसकी सूचना पाकर कमेटी सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर देखा कि बोर्ड को कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ दिया है।
इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है।