खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अब लोगों को पासपोर्ट लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पासपोर्ट के लिए वेटिंग अब खत्म हो गई है। कुछ महीने पहले हालात कुछ इस तरह के थे कि पासपोर्ट आवेदन करने के लिए अपाइंटमैंट लेने के लिए 2-3 महीने की वेटिंग चल रही थी।
बिना अपॉइंटमैंट के जमा होंगे प्रमाण पत्र
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने इस बात में बात करते हुए बताया कि अब यदि कोई आवेदक आज ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेगा तो उसको अगले दिन ही अपॉइंटमैंट मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय रोजाना लगभग 1800 नए पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में रोज 2000 से लेकर 2500 तक नए आवेदन भी जमा किए जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यदि अब किसी आवेदन में किसी सर्टिफिकेट के कारण कोई ऐतराज लगता है तो आवेदक की फाइल बंद नहीं होगी। लोग वॉकइन सिस्टम में अपना प्रमाण पत्र लेकर दफ्तर आ पाएंगे और बिना अपॉइंटमैंट के उन प्रमाण पत्रों को भी जमा किया जा सकेगा।
लोगों के अंदर विदेश जाने का रुझान हुआ कम
पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र नकोदर को अब सैफरन माल में शिफ्ट करने से लोड को भी वहां पर स्थानांतरित करने में मदद मिलेगी। यदि जालंधर के गुरुनानक मिशन पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता रोजाना 400 अप्वॉइटमैंट्स की है तो नए बने सैफरन माल पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वॉइंट्मैंट्स की क्षमता 2000 होगी। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ समय से लोगों के अंदर विदेश जाने का रुझान भी कम हुआ है।
पिछले साल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा 4 लाख से ज्यादा नए पासपोर्ट भी जारी किए गए थे। नए पासपोर्ट जारी करने से पासपोर्ट कार्याल के राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। चालू वर्ष के दौरान भी पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा ज्यादातर नए पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। पासपोर्ट कार्यालय में एजैंटों पर भी रोक लगा दी है और लगाम भी कसी है। पासपोर्ट कार्यालय आवेदकों के ज्यादातर काम खुद ही कर रहा है ताकि लोगो को एजेंटो के पीछे जाने की जरुरत न पड़े।