मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कस्टमर ने किराने की दुकान से मैगी नूडल्स खरीदा। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही मैगी का पैकेट खोलकर पानी में डाला, उसमें से कीड़े रेंगने लगे। पैकेट में पैकेजिंग की डेट 2024 और एक्सपाइरी डेट 2025 लिखी गई थी।
इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत कस्टम अंकित सेंगर ने कंज्यूमर फोरम में की। इसके बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम का निर्देश मिलने के बाद जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम कस्टमर के घर पहुंची और मैगी का पैकेज जब्त कर लिया।
फूड सेफ्टी विभाग ने मैगी की जब्त
टीम उस दुकान पर भी पहुंची जहां से ग्राहक ने मैगी के पैकेट खरीदे थे। जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर ने पारस पतंजलि सेंटर, मैगी के होलसेल डीलर और नेस्ले को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सैंपल को भोपाल लैब भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
जानकारी के मतुबाकि, फूड सेफ्टी ऑफिसर माधुरी मिश्रा का कहना है कि मैगी के बिल जब्त कर लिए गए हैं। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक ब्रांडेड कंपनी की वस्तु में अगर इतनी बड़ी लापरवाही सामने आए तो यह चिंता की बात है। अंकित सेंगर का कहना है कि मैगी खाने के बाद अब पेट में दर्द भी हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बच्चे ने भी पेट दर्द की शिकायत कर रहे हैं। अंकित ने रविवार 8 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे नेशनल कंज्यूमर फोरम के हेल्पलाइन नंबर 1800114000 पर कॉल कर शिकायत की थी। उन्हें बताया गया कि जल्द ही नेस्ले कंपनी की टीम भी कॉन्टैक्ट करेगी, पर वहां से ना ही कॉल आया और ना ही किसी ने संपर्क किया।
10 पैकेट खरीदे थे, 3 बन चुके थे
अंकित ने बताया कि उन्होंने 7 रुपए वाले 10 मैगी नूडल्स के पैकेट पारस पतंजलि से खरीदे थे। 3 मैगी के पैकेट बन चुके थे। चौथा पैकेट जब उनकी पत्नी ने बनाने की तैयारी की, तभी बच्चे ने जिद की कि मैं बनाऊंगा। पत्नी पानी गर्म कर रही थीं, बेटे ने पैकेट खोलकर नूडल्स पानी में डाल दिए। देखा तो पानी में कीड़े तैरने लगे। नूडल्स को फौरन एक पॉलिथीन में रख लिया और फिर नेशनल कंज्यूमर फोरम में शिकायत दर्ज करवाई।