खबरिस्तान नेटवर्क: आज मोहाली में पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम को 7:30 बजे मैच शुरु होगा। दोनों टीमें इस टाइम पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पहले ही चंडीगढ़ पहुंच गई हैं और प्रैक्टिस कर रही हैं। दर्शक मुल्लांपुर स्टेडियम में शाम को 4.30 बजे जाएंगे। इसके बाद शाम को 06:30 बजे सिंगर जैस्मीन सैंडलस की लाइव परफॉर्मेंस होगी। 7 बजे टॉस के साथ मैच शुरु होगा। सुरक्षा के लिए 2000 पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है।
आस-पास के पूरे इलाके में ड्रोन पर प्रतिबंध
जिला मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भी स्टेडियम और उसके आस-पास का इलाका नो ड्रोन और फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तु पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आदेश आने वाले सभी मैचों वाले दिन 5,8,15 और 20 अप्रैल को लागू रहेगा।
पंजाब की टीम मैच के लिए तैयार
वहीं गेंदबाज कोच सुनील जोशी ने बताया कि उनकी पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह तैयार है। वह लोग आज मैदान में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए उनका घरेलू मैदान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिछले सीजन में लकी नहीं रहा। इस मैदान में टीम का जीत का प्रतिशत मात्र 20% ही रहा। ऐसे में इस बार टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर पर होम ग्राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बना रहेगा।
पंजाब किंग्स ने जीते सिर्फ 5 मैच
अपने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स ने बहुत कम मैच जीते हैं। पिछले सीजन में भी टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 5 जीतकर 10 अंक हासिल किए थे। इनमें से धर्मशाला में खेले गए दोनों मैचों के लिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।