चीन के झांगजियाकौ शहर में फूड मार्केट में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गया। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनको नजदीकी स्थित अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आग लगने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि फूड मार्केट में लगी आग कितनी भीषण थे।
फूड मार्केट में लगी भीषण आग
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग की वजह गैस की बोतलों से लेकर मांस भूनने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चारकोल और छोड़ी गई सिगरेट तक हो सकती हैं। फूड मार्केट में लगी आग काफी भीषण थी। फूड मार्केट के अंदर रखा पूरा सामान बुरी तरह जलकर राख गया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। फूड मार्केट में लगी आग इतनी भयंकर थी कि उसमें से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दिया।
मौके पर दमकल की गाड़ियां
लोग चीखते हुए जान बचाकर भागते हुए दिखे फिर कुछ लोग फूड मार्केट में फंस गए और आग की चपेट में आने से उनका मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।