How will Team India be able to reach the WTC final after the defeat in Melbourne : मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की राह और मुश्किल हो गई। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। अब दूसरी फाइनलिस्ट बनने के लिए टीम इंडिया रेस में मौजूद है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल की राह
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सिडनी में टीम इंडिया WTC 2023-25 चक्र का आखिरी मुकाबला खेलेगी, जिसमें जीत हासिल करना अनिवार्य होगा।
टेस्ट हार जाती है या फिर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म
अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट हार जाती है या फिर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है, तो उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। सिडनी टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे पाययदान पर आ जाएगी। ऐसा सिर्फ इस सूरत में होगा जब अगर ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ 1-0 या 2-0 से नहीं जीतती है।
अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया अगली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है। इस सूरत में टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाई है। इससे पिछले संस्करण का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। वहीं WTC के पहले संस्करण का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।