उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। यह हादसा बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटहा भवनियापुर गांव के पास हुआ। जहां छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही बस खराब होने के कारण हाइवे पर किनारे खड़ी थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके करण 4 लोगों की मौत हो गई ।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया सभी मृतक महाराष्ट्र के हैं। मृतकों में दो महिला और दो पुरुष हैं। मृतकों की पहचान दीपक, सुनील बाडमेर, अनुसुइया और जयश्री के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर बस से चिपक गई। गैस कटर मंगाकर ट्रैवलर को काटा गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।