नकोदर-जंडयाला रोड पर भीषण सड़क में एक लड़के और लड़की की मौत हो गई। यह हादसा गांव शंकर के मेन रोड स्थित एक पैलेस के सामने हुआ। जहां मोटरसाइकिल और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार लड़के और लड़की की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
नकोदर माथा टेकने जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 19 साल के आकाश और पूजा के रूप में हुई है। सुबह आकाश और पूजा चंडीगढ़ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नकोदर धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान जब वे गांव शंकर के मेन रोड स्थित एक पैलेस के पास पहुंचे तो नकोदर की ओर से आ रहे कैंटर से उनकी भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में युवक आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी लड़की पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई।
इलाज दौरान लड़की की भी हुई मौत
जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। पूजा को इलाज के लिए जालंधर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शाम को उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस भयानक हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। कैंटर चालक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कैंटर चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।