ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के बटाला में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनिंदर सिंह के रूप में हुई है। मनिंदर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अपनी बहन को दिल्ली एयरपोर्ट ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में खतरनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
कनाडा जा रही थी बहन
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनिंदर सिंह की बहन की दिल्ली से कनाडा की फ्लाइट थी, इसलिए मनिंदर सिंह अपनी बहन और उसके ससुराल वालों के साथ दिल्ली जा रहा था। लेकिन रास्ते में उनके सामने टोल बूथ पर एक ट्रक खड़ा था।इस दौरान मनिंदर सिंह की कार भी ट्रक के पीछे रुकी और इसके अलावा एक-दो अन्य गाड़ियां भी उसके पीछे रुकीं।
तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोया
इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और खड़ी कारों में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार मनिंदर सिंह बुरी तरह घायल हो गया। इस दुर्घटना में मनिंदर सिंह की मौत हो गई और कार चालक के अलावा एक महिला यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गई।