ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में 18 अप्रैल को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बैंक बंद रहेंगे।। बता दें कि 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, जिसके चलते सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है।
तीन दिन का वीकेंड
छुट्टी नाम पर झूमने वालों की मोज लग गई है। इस बार लोग घूमने फिरने के लिए प्लान कर सकते है। क्युकी अप्रैल का लॉग वीकेंड आ गया है। जहां 18 तारीख की छुट्टी के बाद 19 और 20 को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। जिसके चलते लोग तीन दिन का लॉग वीकेंड इन्जॉय कर सकते है।
क्या है गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे की छुट्टी तो मिल गई मगर ये दिन है क्या, क्या महत्व है इस दिन का। बता दें कि जिस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था उस दिन को हम गुड फ्राइडे कहते है। प्रभु यीशु के बलिदान के कारण इस दिन को मनाया जाता हैं। माना जाता है कि प्रभु गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी संडे को दोबारा जीवित हो गए थे। इसके 40 दिन तक उन्होंने लोगों के बीच रह कर, लोगों को जीवन के उपदेश दिए।