ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में अप्रैल का महीना स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स और बैंक व सरकारी ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा रहा है। क्योंकि इस महीने काफी छुट्टियां आई हैं। अब एक 29 अप्रैल की एक और छुट्टी आ रही है। दरअसल 29 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव है और सरकार की तरफ से इस दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है।
8 चिरंजीवियों में से एक हैं भगवान परशुराम
भगवान परशुराम 8 चिरंजीवियों में से एक हैं और वह भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। उनके जन्मोत्सव पर देश में शोभा यात्रा निकाली जाती है और मंदिरों में उनकी पूजा की जाती है।
इस महीने इतनी मिल चुकी हैं सरकारी छुट्टियां

आपको बता दें कि अप्रैल महीने में सरकार की तरफ से 7 छुट्टियां मिली हुई हैं। 6 अप्रैल राम नवमीं, 8 अप्रैल श्री गुरु नाभा दास जी का जन्मदिवस, 10 महावीर जयंती, 13 अप्रैल वैसाखी, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे और 29 अप्रैल परशुराम जन्मोत्सव के कारण छुट्टी दी गई है।