होशियारपुर में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में तीन दिवसीय मेले में पहले दिन अलम की रसम के बाद शहजादी सकीना का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके शहजादी सकीना के रोजे का उद्धघाटन किया गया।इस मेले में विभिन्न धर्मों के अलग अलग महापुरुष पधारे। उद्घाटन की रस्म सूफीराज जैन (गद्दी नशीन सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर, पंजाब प्रधान सूफी इस्लामिक बोर्ड) ने की।
सूफ़ी राज जैन ने प्रकाश पर्व के इतिहास पर रौशनी डाली। दिव्या ने आए हुए अतिथिगण का स्वागत और सत्कार किया। सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रधान मनसूर खान, ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण का जीता जागता सुबूत सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर है जहां बगैर किसी भेदभाव से राष्ट्रसेवा के साथ साथ इंसानियत की सेवा की जा रही है।
राजस्थान के स्टेट प्रधान गद्दी नशीन दरगाह अजमेर शरीफ सय्यद गफ्फार हुसैन फरीदी , द्वारा कार्यक्रम अध्यक्षता का भाषण दिया गया तथा देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी, राष्ट्रीय महासचिव सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड सैयद हसनैन बकाई, ने शहज़ादी सकीना का इतिहास बताया और कहा कि सिर्फ़ दरगाहें ऐसी जगह हैं जहां धर्म परिवर्तन नहीं कर्म परिवर्तन कराया है।
संत श्री पाठक जी महाराज, इंटरेशनल महावीर जैन मिशन नई दिल्ली के प्रधान योग मनीषी श्री विवेक मुनी जैन जी महाराज, ने सद्भावना का संदेश देते हुए सूफ़ीराज जैन को इस कार्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की। बुद्धिस्ट मोक महंत बन्ते दीपांकरा सुनेधो ने भाषण में कहा की पंजाब में इस समय ऐसे संस्थान की बेहद ज़रूरत है जहां अमन भाईचारे और राष्ट्रीय एकीकरण का संदेश दिया जाता है।
मंच का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड कशिश वारसी ने किया, तथा कशिश वारसी को अजमेर से आए हुए सूफ़ी राज जैन के गुरु श्री गफ्फार हुसैन फ़रीदी ने कशिश वारसी को सूफ़ी समुदाय के हितों के कार्य करने हेतु एक ख़ास उपाधि सूफ़ी लक़ब से नवाजा।
ऑल इंडिया मौलाई मिशन के चेयर मैन बाबा जान भी मौजूद थे। जिनके द्वारा अपने मिशन के तमाम लोगों की ताईद सूफ़ी राज जैन जी को दी। शिया धर्मगुरु मौलाना कलबे जवाद द्वारा भी सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सूफीराज जैन की हौसला अफजाई की किस तरह श्री जैन द्वारा गरीब नवाज का पैगामे मुहब्बत आम किया जा रहा है।
सतनाम सिंह सन्धू इण्डियन माइनॉरिटी फाउंडेशन व महाराज श्री पाठक जी चित्रकूट धाम पुष्कर जो कि किन्ही कारणों वष नहीं पहुँच पाये थे उन्होंने श्री सूफी राज जैन को शुभकामनाएँ पहुँचाई। अलम के नसब के बाद सर्वधर्म ख़्वाजा मंदिर के प्रांगण में विभिन्न धर्म के महापुरुषों द्वारा सर्व धर्म रिसर्च सेंटर की नींव रखी गई।
इस रोजे की नींव 2016 में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर होशियारपुर में सूफीराज जैन जी ने रखी थी। यह भारत में पहला शहजादी शकीना का स्थान बनाया गया है, जो इससे पहले ईरान में स्थापित है। फिर संगत की तरफ से इसका प्रकाश पर्व मनाया गया है। 2016 में इसकी नींव रखी गई थी और जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है।
उसी खुशी में शहजादी सकीना के प्रकाश पर्व के मौके पर धार्मिक आयोजन किया गया। धार्मिक गायक शंकर फैज़ अली की तरफ से कव्वालियों के जरिये धार्मिक माहौल बनाया गया। इस दौरान संगतों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इस लिए सेवादारों की डयूटियां लगाई गई थी।
संगतों की तरफ से शहजादी शकीन के स्थान पर शीश नवाया गया और सुख स्मृद्धी की मनोकामनाएं रखते हुए खिलौने चढ़ाए गए। इस दौरान झंडे की रस्म के साथ धार्मिक आयोजन का आगाज किया गया। सूर्यास्त के समय संगतों की तरफ से दीपमाला कर खुशी मनाई गई और एक दूसरे को इस पावन पर्व की मुबारकबाद दी गई।
रविवार को चादर चढ़ाने की रस्म सुबह 10 बजे मौला हुसैन की बारगाह पर होगी। उसके बाद 12 बजे से कव्वालियों की महफिल सजेगी। जिसमें अजमेर शरीफ से शाही कव्वाल फरीद अपनी कव्वालियों से माहौल बनाएगे। शाम पांच बजे माता की चौकी आयोजित की जाएगी।