ख़बरिस्तान नेटवर्क : इस साल हेमकुंड साहिब कि यात्रा 25 से शुरू हो रही है। वही इस यात्रा के लिए कल से हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू भी हो गई है। यह पवित्र तीर्थयात्रा 22 मई को पंज प्यारों के नेतृत्व में पहले जत्थे की रवानगी होगी। जिसके बाद ये यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी।
हेली सेवा का किराया 10,080 रुपये
वहीं हेली सेवा बुकिंग की सुविधा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर उपलब्ध होगी। वेबसाइट दोपहर 12 बजे से टिकट बुकिंग के लिए लाइव हो जाएगी। गोविंदघाट से घांघरिया तक आने-जाने के लिए प्रति यात्री किराया 10,080 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें दोनों ओर की यात्रा शामिल है।
हेमकुंट साहिब का धार्मिक महत्व
श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा और इसके पास स्थित पवित्र हिम सरोवर समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सिख समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता के अनुसार, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसी स्थान पर कठोर तपस्या की थी।